वन महोत्सव के समापन पर रसियाबड़ पहुंचे वन मंत्री,किया पौधारोपण  


हरिद्वार। एक जुलाई से सात जुलाई तक उत्तराखण्ड वन विभाग की और प्रदेश भर में वन महोत्सव मनाया गया। आज इसके समापन पर उत्तराखण्ड के वन मंत्री हरक सिंह रावत हरिद्वार वन प्रभाग की रसियाबढ रेंज पहुंचे। जहां उन्होंने सांकेतिक रूप से इस महोत्सव पर समापन किया। इस अवसर पर उनके द्वारा रेंज कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैसे तो यह महोत्सव जुलाई की एक तारिख से सात तारिख तक ही था लेकिन वन विभाग इस कार्याक्रम में पूरे जुलाई माह में मनाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हुए लॉक डॉउन से पर्यावरण को बहुत लाभ हुआ है इस वन महोत्सव के दौरान वन विभाग ने करोड़ों पौधे रोपने की योजना है जिसमें उनके द्वारा हर समाजिक संस्था और हर पार्टी को आमंत्रित किया गया है।