हरिद्वार। दवाइयों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने की शिकायत पर हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया। हरिद्वार के ज्वालापुर कटहरा बाजार में गौरव मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने एनआरएक्स दवाइयों के गलत तरीके से इस्तेमाल होने की सूचना मिलने पर छापेमारी की। छापेमारी में मेडिकल स्टोर से काफी मात्रा में एनआरएक्स दवाइया मिली। एनआरएक्स दवाइया बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं दी जा सकती है। कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने एनआरएक्स दवाइयों पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है। एनआरएक्स दवाइया सर्टिफाइड डॉक्टर की सलाह के बिना बेचने पर प्रतिबंध है।
हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने ज्वालापुर कटहरा बाजार के गौरव मेडिकल पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि कई दिनों से गौरव मेडिकल की शिकायत मिल रही थी जिस पर आज मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है। अनिता भारती ने बताया कि गौरव मेडिकल स्टोर से काफी मात्रा में एनआरएक्स दवाइया मिली है। स्टोर संचालक ने एनआरएक्स दवाइयों के बिल नहीं दिखाए है जिस पर स्टोर संचालक को 10 दिन का समय दिया गया है। साथ ही गौरव मेडिकल स्टोर संचालक ने कोई रजिस्टर भी नहीं बनाया है। अनिता भारती बताती है कि यदि स्टोर संचालक ने 10 दिन में एनआरएक्स दवाइयों के बिल नहीं दिखाए तो गौरव मेडिकल का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
गौरव मेडिकल संचालक एनआरएक्स दवाइया बेचने पर कोई सन्तुष्ट जवाब नहीं दे पाया और ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती से कुछ दिनों की मांग करता रहा जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने स्टोर संचालक को 10 दिन में एनआरएक्स दवाइयों के बिल दिखाने का समय दिया है साथ ही स्टोर में दवाइयों का रजिस्टर बनाने के आदेश दिए है।