हरिद्वार। डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर पुरे राज्य के पेट्रोल पम्पो पर प्रदर्शन किया जा रहा है। हरिद्वार में भी रानीपुर मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के हरिद्वार महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बढ़ती डीजल पेट्रोल की मार देश के आम आदमी पर पड़ रही है और बीजेपी के नेता आम आदमी की जेब पर डाका डालकर अपने खजाने भरने में लगे है। वही कांग्रेस के पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी हिटलर की तरह सरकार चला रहे है उन्हें जतना से कोई सरोकार नहीं। कांग्रेस गरीब जनता के साथ है जब तक महंगाई कम नहीं होती तब तक उनके ये आंदोलन ऐसे ही जारी रहेंगे।
डीजल—पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस का पेट्रोल पम्पों पर प्रदर्शन