हरिद्वार। हर माह एक दिन के वेतन कटौती से नाराज हरिद्वार में तैनात लैब टेक्निशनो ने एक दिवसीय सामूहिक उपवास रख काम किया। अपनी चार सूत्रीय माँगो को पूरा करने के लिए उत्तराखंड लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेशभर के लैब टेक्नीशियन कई दिंनो से काली पट्टी बांधकर विरोध जताते आये है। इनका कहना है कि कोरोना माहमारी के खिलाफ ये लोग फ्रंट लाइन वारियर के रूप में काम कर रहे है लेकिन सरकार ने इन्हे प्रोत्साहित करने की वजह इनके वेतन में एक दिन की कटौती कर दी। इसके साथ ही इनके कैडर रिव्यू , एमएसीपी और रिक्त पदों पर नियुक्ति सभी मांगे लंबित है। इन्होने चेतवानी दी है कि यदि जल्द ही इनकी मांगे पूरी नहीं होती तो अपने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सरकार के खिलाफ कड़े कदम भी उठाने को तैयार है।
चार सूत्रीय मांगों को लेकर लैब टेक्निशनों ने रखा एक दिवसीय सामूहिक उपवास