हरिद्वार। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डॉउन में गरीब और असहाय लोगों और व्यापार ठप होने के चलते लोग परिवार के राशन को मजबूर हो रहे है। ऐसे ही परिवारों को राशन देने का कार्य को कई स्वम् सेवी संस्थाए सामने आ रही है
इसी क्रम में वैद आम0आर0 शर्मा के श्री गुरु कृपा औषधालय इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार, द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार की गरीब बस्ती में टोकन बाट कर करीब 300 परिवारों को एक माह का राशन दिया गया। यह इस बात का खयाल रखा गया कि राशन लेने आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। राशन वितरण करे वाले वैद आर0एम0 शर्मा में बताया कि राशन वितरण का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जैसा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमारे आस पास कोई भूखा ना सोए ये हमारी जिम्मेदारी है इसी का पालन करते हुए उनके द्वारा एक प्रयास किया गया है।
गुरु कृपा औषधालय की तरफ से 300 परिवारों को बाटा एक माह का राशन