लक्सर(जाने आलम): लक्सर सहकारी गन्ना समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये दो दावेदार थे। चुनाव मैदान में दोनों का ही हुआ कड़ा मुकाबला। मतदाताओं ने दोनों को दिए 6 -6 मत दोनों दिग्गज। चुनाव में रहे बराबर
पर्ची सिस्टम से जितेंद्र चौधरी ने की जीत दर्ज सहकारी समिति लक्सर के चेयरमैन पद पर जितेंद्र चौधरी का कब्जा जमाया। सरकार से नामित होकर आए थे जितेंद्र चौधरी। वहीं चुनाव अधिकारी यादव ने बताया कि 6 नवंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी और आज उसका समापन हो गया है जिसमें सभापति के लिए 2 नामांकन आए थे और दोनों को बराबर बराबर 6 मत मिले जिसमें नियम 44 के तहत पर्ची डालने का प्रावधान है दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्ची डाली गई और उसने जितेंद्र चौधरी सभापति के लिए निर्वाचित हुए। वही उपसभापति के लिए एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ था जिसमें वह नी विरोध निर्वाचित चुने गए। वही निर्वाचित चेयरमैन चौधरी जितेंद्र सिंह का कहना है कि जो किसानों ने उन पर विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे और किसानों के हित की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने साथ सरकार का भी धन्यवाद किया कहा कि सरकार ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है और उनका नॉमिनेशन करके भेजा था मैं उनका भी धन्यवाद करता हूं, और जो उन पर विश्वास किया है उस पर वह खरा उतरेंगे।
लक्सर सहकारी गन्ना समिति चुनाव में 6-6 बराबर मत मिलने पर भी उत्तराखंड सरकार द्वारा नामित जितेन्द्र चौधरी की कैसे हुई जीत। जानिए कैसे?