लक्सर(जाने आलम): नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में जनरल रहे शाहनवाज खान के बेटे अजमल नवाज खान का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। अजमल जिसने ये दुःखद खबर सुनी वो अजमल नवाज खान को देखने के किये उनके गांव ऐथल की और दौड़ पड़ा। अजमल नवाज खान एक अच्छा नेताजी होने के साथ साथ क्षेत्र में अच्छे समाजसेवी भी थे। सर्वधर्म समान की भावना लिए वो क्षेत्र के लोगो की परेशानियों को चुटकियों में हल कर देते थे और यही कारण है कि विभिन्न राजनीतिक पदों पर रहते हुए उन्हें सर्वधर्म के लोगो का मसीहा कहा जाता है।अज़मल नवाज खान को क्षेत्र में बिल्लू साहब के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य पद पद पर है। 1992 में हरिद्वार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे और बहुत कम मतों से हार हुई।1993 में जब समाजवादी पार्टी का गठन हुआ था मेरठ से विधानसभा प्रत्याशी रहे और बहुत कम मतों से हार हुई। और सहारनपुर से समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे सोनिया गांधी की टीम में राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस मेंबर भी रहे। 2002 में कांग्रेस पार्टी से लक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े। हरीश रावत की टीम में भी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। 2014 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के हरिद्वार से प्रत्याशी रहे। वर्तमान में वो लक्सर मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के चेयरमैन पद पर आसीन थे। उनकी मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में 1 दिन का अवकाश घोषित किया है।
आजाद हिंद फौज में जनरल रहे शाहनवाज खान के सुपुत्र अजमल नवाज खान उर्फ बिल्लू भाई के निधन से शोक की लहर